राकांपा ठाणे (ग्रा) जिला अध्यक्ष पद से सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा का इस्तीफा शिदे गट में शामिल होने की उम्मीद ?

भिवंडी।। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश म्हात्रे उर्फ ​​बाल्या मामा ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। म्हात्रे ने अपना इस्तीफा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को ईमेल के जरिए भेजा है। व्यक्तिगत कारण से इस्तीफा देने की बात उन्होंने अपने पत्र में कहा है। म्हात्रे के इस्तीफे से ठाणे जिले के ग्रामीण इलाकों में राकांपा को बहुत बड़ा नुकसान होने की उम्मीद की जा रही है। शिवसेना व शिंदे गट में विवाद होने के कारण शिवसेना भी दो गटों में बंट गई है। जिसके कारण कायास लगाऐ जा रहे है कि सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा शिंदे गुट में शामिल हो सकते है। इस प्रकार की चर्चा शहर के राजनीतिक गलियारे में व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट