
साढ़े 6 लाख की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2022
- 363 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है। जिसके कारण कंपनी के सतर्कता विभाग ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए आऐ दिन छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में टोरेंट पाॅवर कंपनी के सतर्कता विभाग एक्जीक्यूटिव कर्मचारी अवधुत प्रभाकर सावले की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी कर 6,55178.94 रूपये बिजली चोरी होने का खुलासा हुआ है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक खड़क रोड़ पर स्थित माधव नगर, मकान नंबर 395 के दूसरे मंजिला के मालिक रज्जाक मुमताज अहमद कुरेशी व इसी मकान के तीसरे मंजिल पर रहने वाले शाहनवाज मुमताज़ अहमद कुरेशी ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 28 मई 2021 से 27 मई 2022 तक क्रमशः 13,359 यूनिट व 13,493 यूनिट बिजली इस्तेमाल कर बिजली मीटर के आलावा 3,25,663.68 व 3,29,509.26 रूपये कुल 6,55,178.94 रूपये की बिजली चोरी किया। शांतिनगर पुलिस ने अलग अलग बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक राजमाली कर रहे है।
रिपोर्टर