भारतीय पशुपालक संघ ने बलदेव सिंह यादव एवं मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि

हरहुआ/ वाराणसी ।। चिरईगांव भारतीय पशुपालक संघ द्वारा केंद्रीय कार्यालय तरया गांव में पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और चिरईगांव विधान सभा के प्रथम विधायक बलदेव सिंह यादव को बुधवार को श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि सभा में विजय बहादुर यादव ने कहा कि मुलायम सिंह ने अपने क्रिया कलापों से ऐसा छाप छोड़ा कि आज लोग धरती पुत्र कहते है। किसानों के लिए चुंगी खत्म एवं निशुल्क ट्यूबवेल एवं नहर का पानी मुफ्त, शाहिद सैनिकों के शव को घर भेजवाकर देश की खातिर जान न्योछावर करने वालो के प्रति एक इतिहास बनया। साथ ही जाति मजहब से ऊपर उठकर काम करने का नतीजा रहा कि हिंदू के साथ मुस्लिम उन्हे सच्चा हमदर्द नेता मानते थे।

श्रद्धांजलि सभा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रथम विधायक चिरईगांव बलदेव सिंह यादव के पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। भारतीय पशुपालक संघ को नतिनी 111 दिन की आसीप्रीत रिमझिम ने नेताजी मुलायम एवं बलदेव सिंह की स्मृति में आंवला का वृक्ष लगाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर 19 अक्तूबर 2018 लगे को बरगद के वृक्ष के चौथी वर्षगांठ पर पूजन कर जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम में दया राम मास्टर, ओमप्रकाश मास्टर, आर डी यादव, दिनेश गायक, विजय यादव, ईश्वर चंद्र पटेल, ऋषिकेश यादव, बघेल सिंह यादव, राजेश यादव, राधेश्याम गुप्ता, अर्जुन राजभर, वकील पटेल,  सुनील कन्नौजिया, रमाशंकर गायक, नागेंद्र चौहान, अनुज यादव, बाबू यादव, विनोद यादव,  कैलाश यादव ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लू प्रजापति एवं संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट