तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी।।विभिन्न अपराधों में लिप्त होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के आदेशानुसार साबु्द्दीन बिल्डिंग, पिरानी पाडा, शांतिनगर निवासी मुस्तकीम उर्फ कस्टड नुर मोहम्मद शेख (39) को शांतिनगर पुलिस ने ठाणे शहर,ठाणे ग्रामीण,मुंबई शहर, मुंबई के उपनगर और पालघर जिले से दो वर्ष के लिए तड़ीपार किया था। किन्तु वह मुद्दत पूरा होने के पहले ही पिराणी पाडा स्थित एटीएम के पास घुमते हुए दिखाई पड़ा। जिसकी जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके आलावा उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 142 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट