दो दिन के भीतर दो छिनौती की घटना

भिवंडी।। भिवंडी शहर व आसपास गांव क्षेत्रों में दररोज अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा सोने की चैन व मंगलसूत्र छिनौती की घटनाएं घटित हो रही है। जिसके कारण नागरिकों में इन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रोष व्याप्त है। बतादें कि  कामतघर रोड़, कलपतरू गार्डन के रहने वाले सुनील हरीश शहा (37) सुबह पौने सात बजे के करीब दूध लेने के लिए सड़क पर आऐ थे। इस दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो अज्ञात बदमाशों में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से 40 हजार रूपये कीमत के सोने की चैन जबरन खींच कर फरार हो गये। इसी तरह एक अन्य घटना में शांति निवास वलपाडा गांव के रहने वाले मोहन चिंतामन पाटिल सुबह दापोडा रोड़ पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इस दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार आऐ दो बदमाशों ने उनके गले से 97 हजार रूपये कीमत के दो सोने की चैन छिनकर फरार हो गये‌। दररोज हो रही छिनौती की घटनाओं से नागरिकों में बदमाशों को लेकर खौफ फैला हुआ है।नारपोली पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट