टोरेंट पाॅवर कंपनी के बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर कंपनी को नुकसान मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर में बिजली की आपूर्ति व बिल वसूल करने वाले टोरेंट पॉवर कंपनी के बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर कंपनी को नुकसान पहुंचाने की घटना घटित हुई है। इस घटना की जानकारी मिलने पर कंपनी के सहा. व्यवस्थापक राहुल बबन पाबलकर ने असादुद्दीन (असद) नामक व्यक्ति के खिलाफ भोईरवाडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी असादुद्दीन (असद) ने रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे के दरमियान असरार मिठाई वाले दुकान के पास लगा मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर रहिवासियों को बिजली सप्लाई दी थी। अवैध रूप से लगाऐ गये बिजली तार से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस ने कंपनी को 20 हजार रूपये के नुकसान पहुंचाने पर असद के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 138, भादंवि की धारा 336,427 व सार्वजनिक मालमत्ते का नुकसान 1984 के कलम 3 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वाय.एम.गायकर कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट