चैन व मोबाइल स्नेचिंग तथा मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

भिवंडी।। शहर में बड़े पैमाने पर चैन, मोबाइल स्नेचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं दररोज घटित हो रही है। जिसे देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने प्रत्येक पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने-अपने थानों की सीमाओं के भीतर बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए सतर्क रहकर गश्त करें और बदमाशों को पकड़ कर क्राइम का ग्राफ कम कर उन्हें जेल भेजें। त्यानुसार सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व विभाग) किशोर खैरनार, नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों ने अपने गुप्तचरों को सतर्क कर गश्त बढ़ा दी है। वही पर अपराधिक घटनाओं की जांच दल के सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल व उनकी टीम के पुलिस कर्मचारी को मिली गुप्त जानकारी के नुसार दो बदमाश असगर अली अरशद हुसैन अंसारी (19) निवासी आजाद नगर और रजा मलिक सैय्यद (19) निवासी जैतूनपुरा को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे टोरेस पूछताछ करने पर नारपोली पुलिस थाना में दर्ज चार मामलों का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के 5 हजार रूपये कीमत के मोबाइल फोन, एक लाख 20 हजार रूपये कीमत के चोरी के दो चैन और चैन चोरी में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल व एक अन्य मोटरसाइकिल कुल 2 लाख 70 हजार रूपये कीमत के मुद्देमाल जब्त किया गया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट