
भिवंडी के दो जगहों से 78,86,120 रूपये का प्रतिबंधित गुटखा व 27 लाख रूपये कीमत के तीन वाहन जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 02, 2022
- 368 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर से आस - पास शहरों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा व सुंगधित पान मसाला की सप्लाई व बिक्री की जा रही है। वही पर शहर के पान टपरियों पर इसकी बिक्री जोर शोर से शुरू है। अन्न व औषध प्रशासन विभाग ठाणे के अधिकारी लगाकर गोदामों एवं प्रतिबंधित गुटखा से लदे वाहनों पर छापेमारी कर लाखों रूपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला को जब्त कर रही है। इसी क्रम में अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने रहनाल गांव के पांडुरंग कंपाउंड में स्थित किंग वेयर हाउस के गाला नंबर 14 में छापेमारी कर गोदाम में रखने के लिए टाटा टेंपों से लाया गया 10,89,000 रूपये कीमत के केसरयुक्त विमल पान व 4 लाख रूपये कीमत के टाटा ट्रक कुल 14,89,000 तथा इसी जगह से केसरयुक्त विमल पान मसाला के छोटे 220 पार्केट कुल 1,21,000 रूपये कीमत के प्रतिबंधित गुटखा औ 12 लाख रूपये के आयशर टेंपों कुल 26,89,000 रूपये का मुद्देमाल जब्त किया है। जिसकी शिकायत अन्न सुरक्षा अधिकारी माणिक आबासो जाधव ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। नारपोली पुलिस ने रामबाबू जगमोहन सोनकर (45),भोलूराम बाबू सोनकर (21) दोनों निवासी फतेह पुर उत्तर प्रदेश व कामतघर भिवंडी निवासी अनिल छत्र गुण भालेराव(45) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह अन्न व औषध प्रशासन के अधिकारी माणिक आबासो जाधव ने अपनी टीम के साथ नदी नाका से एक आयशर ट्रक से 66,67,920 रूपये व 11,00,000 रूपये कीमत के आयशर ट्रक को जब्त कर लिया है। वही पर प्रतिबंधित गुटखा ले जा रहे मर्तजा कमरूद्दीन अंसारी (33),कुर्बान शकूरमियां अंसारी (24),मैसर्स भारत ट्रान्सपोर्ट के मालिक व गाड़ी के परमिट होल्डर जुबेर अहमद के खिलाफ निजामपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर