
भिवंडी में 23 लाख रूपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2022
- 362 views
भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव पुलिस थाना सीमा अंर्तगत ठाकुर पाडा,बासूरी होटल के नजदीक एक ट्रक से एफडीए ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है। वही पर एफडीए के अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर के साथ साथ तीन लोगों के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। कोनगांव पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके आलावा ट्रक मालक की तलाश कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एफडीए के अन्न सुरक्षा अधिकारी रामलिंग सिद्राम बोडके को गुप्त सूचना मिली थी कि गुजरात राज्य से एक अशोक लिलैड ट्रक से राज्य में प्रतिबंधित गुटखा बिक्री के लिए आ रहा है। इस सूचना के बाद अन्न व औषध विभाग के अधिकारियों ने भिवंडी के ठाकुर पाडा परिसर में स्थित बासूरी होटल पर सुबह 6 बजे कोनगांव पुलिस के मदत से नाकाबंदी कर एक संदिग्ध अशोक लिलैड ट्रक क्रमांक जे.-01 जे.टी. 2362 को रोक कर तलाशी ली। इस तलाशी के दरमियान ट्रक में विभिन्न बोरियों में भरा 22, 97,600 रूपये कीमत के चार के.स्टार नामक प्रतिबंधित गुटखा बरामद हुआ। पुलिस ने सुशील कुमार दिलसूक भाई (40) व निल राॅय रश्मिकांत परमार (27) दोनों निवासी सावरकाठा, गुजरात को हिरासत में ले लिया। वही पर अशोक लिलैड ट्रक मालक की तलाश कर रही है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्शेणवी कर रहे है।
रिपोर्टर