वार्षिक खेल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


तलेन ।। माध्यमिक स्तर की छात्र-छात्राओं की वार्षिक खेल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन बालक  संकुल जनशिक्षा केंद्र तलेन में संकुल प्राचार्य  अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन में व संकुल खेल प्रभारी अनिल कुमार यादव  तथा  बालक संकुल में आने माध्यमिक शाला के खेल प्रभारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जिसमें  में लंबी कूद,नींबू दौड़,गोला फेक ,100 मीटर दौड़ ,रस्सी कूद प्रतियोगिता संपन्न हुईl प्रतियोगिता में माध्यमिक  माध्यमिक स्कूल भीलखेड़ा, बारवा खुर्रम ,बावड़ी खेड़ा,चौमा के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया लिया। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया कार्यक्रम में  वरिष्ठ शिक्षक  हीरालाल  लववंशी,  गोपाल कृष्ण यादव, श्रीमती स्नेहलता तिवारी, माधवप्रसाद आदमपुरिया , प्रमोद सिंह पवांर ,मुकेश लववंशी, महेश पंवार, श्री भगवान सिंह , रामदयाल लववंशी, रायसिंह डाबी, अवधेश यादव,  संतोष कुमार यादव, शिवप्रसाद यादव  मनोज कुमार सिसोदिया,  अशोक माथुर, अनिल बैक ,श्रीमती सपना यादव ,मनोहर सेंगर, रूपसिंह यादव ,देवेंद्र सेजकर ,गोविंद,  दुर्गेश शर्मा,अमृत पुष्पद,मनीष कारपेंटर  आदि शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट