टेंपो की टक्कर से युवक की मौत, एक घायल

भिवंडी।। मुंबई-नासिक राजमार्ग पर कोशिम्बे गांव में सोमवार को गैस एजेंसी का टेंपो पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने टेंपों चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पडघा पुलिस थाना में वर्ग कर दिया है। पुलिस के मुताबिक गैस एजेंसी टेंपों चालक सचिन गौडे ने तेज गति से टेंपों चलाने के कारण टेंपों का संतुलन खो बैठा। जिसके कारण वह कोशंबी गांव के वुडपी होटल के सामने, पडघा की बीच सड़क पर पलट गया। इस टेंपों में बैठकर प्रवास कर रहे कलगांव शहापुर निवासी लक्ष्मण मालू (31) की दबकर मृत्यु हो गई वही पर बालू अनंता हिलम (40) गंभीर रूप से जख्मी हुए है। मृतक लक्ष्मण वाघ की पत्नी सविता वाघ ने टेंपों चालक सचिन गोडे़ (35) निवासी साकुर्ली आटगांव के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने भादंवि की धारा 279,304(अ), 338, 184 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसके जांच के लिए पडघा पुलिस थाना को वर्ग कर दिया है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट