सरकारी स्कूल के पास नाला टूटने से इलाके में दुर्गंध सफाई विभाग की लापरवाही

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका क्षेत्र में सफाई विभाग की लापरवाही के चलते शहर में कई जगह सीवरेज बंद होने से नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है। नारपोली परिसर के देवजीनगर में स्थित पालिका स्कूल क्रमांक 40,43 के समीप सीवर लिकेज व जाम होने के कारण पूरे परिसर का गंदा पानी आरसीसी सड़क किनारे से बहता रहता है। जिसके कारण प्रवासियों सहित इस परिसर के रहने वाले नागरिकों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पूर्व नगरसेविका साखराताई बगाडे ने बताया कि यह सीवर का पिछले तीन महिनो से  मरम्मत नहीं हुआ। इस संबंध में पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत किया गया है। इसके बावजूद  मरम्मत नही किया और ना ही इसकी सफाई करवाई गई। जिसके कारण सीवर से गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। जिससे पूरे परिसर में खास तौर से बदबू व गंदगी फैली हुई है। महानगर पालिका के प्राथमिक विद्यालय में करीब 300 विद्यार्थी पढ़ते है। प्रशासन के स्वच्छता विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पालिका प्रशासन जानबूझकर नागरिकों व छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट