
भिवंडी शहर बना हुक्का पार्लर का हब गल्ली मोहल्लो में चलाऐ जा रहे है अवैध हुक्का पार्लर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 22, 2022
- 489 views
भिवंडी।। शहर व ग्रामीण परिसर के प्रत्येक क्षेत्रों में अवैध रूप से चलाऐ जा रहे हुक्का पार्लरों में युवकों की जमकर जमावड़ा हो रहा है। ऐसे हुक्का पार्लर में ड्रग्स, अफीम, कोकिन, चरस, गांजा, विभिन्न प्रकार के नशीले फ्लावर व नशीली दवाइयों की जम कर बिक्री की जा रही है। यही नहीं ग्राहकों को लुभाने व उनके मनोरंजन खातिर तृतीय पंथियों का डांस व डीजे की सुविधा भी प्रदान किया गया है। ऐसे हुक्का पार्लरों में देर रात तक पार्टियों का आयोजन किया जाता है। शहर व ग्रामीण परिसर में मिलाकर लगभग दो दर्जन हुक्का पार्लर और हाइवे पर देररात चलने वाले सैकड़ों ढाबों पर हुक्का पार्लर खुले हुए है। ऐसे जगहों पर नाबालिग युवकों से चिलम में तंबाकू भरवाकर ग्राहकों के सामने हुक्का पेश करवाया जाता है। हालांकि भिवंडी शहर पुलिस व तालुका पुलिस को ऐसे हुक्का पार्लरों की जानकारी होने के बावजूद आॅखे बंदकर केवल हफ्ता उगाही करने में जुटी है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के नये आऐ पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने ड्रग्स माफियों सहित नशीले पदार्थ विक्रेताओं व सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया था। जिसके कारण पुलिस थानों द्वारा ड्रग्स माफियों सहित नशीले पदार्थों की बिक्री व सप्लायर सहित सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई से माफियों भूमिगत व अंडरग्राउंड हो गये थे। अब ऐसे माफिया हुक्का पार्लरों के माध्यम से प्रतिबंधित ड्रग्स,नशीली दवाइयां, नशीले पदार्थों की बिक्री कर रहे है। यही नहीं हुक्का पार्लर चलाने वाला नशीले पदार्थों के मिश्रण से तंबाकू तैयार करता है जिसके कारण ग्राहक अपने आप हुक्का पार्लरो तक खीचा चला आता है। जहां जहां हुक्का पार्लर शुरू है उस क्षेत्र में तंबाकू की बदबू इतनी आती है कि लोगों को नाक बंद कर जाना पड़ता है। शहर की अधिकांश युवा पीढ़ी में नशे की लत गई है। जिसके कारण आऐ दिन शहर में विभिन्न प्रकार के अपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। सुत्रों की माने तो ऐसे हुक्का पार्लरो को पुलिस का सरंक्षण प्राप्त है। जिससे इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है। यही नहीं पुलिस ने इनका वाटशाप ग्रुप भी बनाकर लिया है। जिसका कंटोल स्थानीय पुलिस करती है। भिवंडी शहर अंर्तगत खदान रोड फुलेनगर, नवभारत स्कूल के पास, खोखा कंपाउंड साइजिग के पीछे, मानसरोवर ढाबे के पास, कनेरी,पदमानगर खाडीपार, व चविंद्रा रोड़ आदि जगहों पर खुले आम हुक्का पार्लर शुरू है। अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्लर मालिकों के विरूद्ध मकोका के तहत कार्रवाई करने व तत्काल हुक्का पार्लर बंद करने की मांग शहर के वरिष्ठ व दक्ष नागरिकों ने की है।
रिपोर्टर