तड़ीपार गिरफ्तार

भिवंडी।। विभिन्न अपराधों में लिप्त होने के कारण भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के आदेशानुसार गायत्रीनगर स्थित बेकरी के पास भाड़े के खोली में रहने वाले मोहम्मद सोनू मुस्तफा शाह (29) को शांतिनगर पुलिस ने ठाणे शहर, मुंबई शहर व उप नगर तथा पालघर जिले से तड़ीपार किया था। किन्तु वह मुद्दत पूरा होने के पहले ही दुर्गा मंदिर, गायत्रीनगर  के पास घुमते हुए दिखाई पड़ा। जिसकी जानकारी मिलने पर शांतिनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और खंडनी विरोधी पथक गुन्हे शाखा, ठाणे शहर के पुलिस सिपाही अरविन्द दादू शेजवल की शिकायत पर उसके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस कायदा कलम 142 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पीएस आई जाधव कर रहे है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट