
जमीन विवाद में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 25, 2022
- 258 views
भिवंडी।। जमीन बिक्री व मालिकाना हक्क को लेकर दो पक्षों में विवाद होने की घटना कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत पिंपलनेर गांव में घटित हुई है। इस विवाद में कोनगांव पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक पिंपलास गांव निवासी पंकज अनंता घरत ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पिललनेर गांव के सर्वे नंबर 70/1 उनके मालिकाना हक्क की ज़मीन भूमि वर्ल्ड के मालक प्रकाश नानजी पटेल को बिक्री कर दिया है। जिसे पंकज अनंता घरत व उनके भाई कल्पेश इस ज़मीन का ताबा देने गये हुए थे। इस दरमियान पिंपलास गांव निवासी भरत दुंदा घरत, रेणुका भरत घरत और बालकिशन दुंदा घरत उन्हें रास्ते में रोक कर कहा कि उक्त जमीन पर हम लोगों की है तुमने कैसे बिक्री कर दिया। इस प्रकार की उन्हें धमकी देकर फर्जी मामले में फंसा देने की धमकी दी। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बोराटे कर रहे है।
रिपोर्टर