तल अधिक चार मंजिला अवैध इमारत के मालिक पर MRTP एक्ट के तहत मामला दर्ज 

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत निर्माणाधीन एक अवैध इमारत के मालिक पर सहायक आयुक्त ने एम आरटीपी एक्ट्र के तहत मामला दर्ज करवाया है। जिसके कारण एक बार बिल्डर व भूमाफियां में हड़कप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत नागांव, गैबीनगर,खान कंपाउंड,घर नंबर 1463/0 के मालिक निसार अहमद मोहम्मद इलियास मोमिन ने अपना पुराना मकान तोड़कर पालिका प्रशासन से इमारत बनाने संबंधी किसी प्रकार से परमीशन ना लेते आरसीसी इमारत का निर्माण कार्य शुरू किया था। जिसकी जानकारी मिलने पर बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे ने इस निर्माणाधीन इमारत का रिपोर्ट सहायक आयुक्त को सौंपी थी और मकान मालिक को निर्माणाधीन इमारत को स्वयं खर्चे से तोड़ देने के लिए नोटिस जारी किया था। किन्तु इसके बावजूद भी मकान मालिक ने पालिका के नियमों का उल्लंघन कर इमारत का निर्माण कार्य जारी रखा। सहायक आयुक्त फैसल तातली ने इस निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित कर मकान मालिक निसार अहमद मोहम्मद इलियास मोमिन के विरूद्ध शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने उक्त मकान मालिक के विरूद्ध महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मुकादमा दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष तपासे कर रहे हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट