साली से शादी करने के लिए पत्नी व बच्चों को पीटा

भिवंडी।। शहर के धामणकर नाका माधव नगर में एक व्यक्ति द्वारा साली से शादी करने के लिए अपनी विवाहिता पत्नी को बंदूक का डर दिखाकर पीटने की घटना घटित हुई है। महिला ने इसकी शिकायत भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। महिला की शिकायत पर भोईरवाडा पुलिस ने उसके पति के खिलाफ भादंवि की धारा 324,323,506(2) सहित अ.न्य.कायदा कलम 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धामणकर नाका, माधवनगर की रहने वाली रूखसार अकबर अंसारी उर्फ रूक्सर नासिर खान का पति नासिर सैदुल्लाह खान रात करीब दो बजे शराब के नशे में घर आया और वह अपनी पत्नी से भोईरवाडा थाना में दर्ज मुकदमे को वापस लेने और पत्नी रूखसार की 19 वर्षीय छोटी बहन से शादी करने की मांग करने लगा किन्तु पत्नी रुखसार ने इससे इनकार कर दिया। जिससे गुस्से में आकर नशे में धुत पति ने बंदूक से अपने पत्नी को डराया और पिटाई भी की। यही नहीं अपनी डेढ़ वर्षी मासूम बच्ची को भी मारकर घायल कर दिया। इसकी शिकायत महिला ने भोईरवाडा पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस में पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर.पी.दराडे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट