विद्यार्थियों का स्कूल में प्रवेश नही तो स्कूल की होगी मान्यता रद्द - शिक्षण अधिकारी ठाणे

विस्डम अकादमी स्कूल प्रबंधक को शिक्षण अधिकारी की फटकार

स्कूल से निकाले गये विद्यार्थियों को दो दिन के भीतर प्रवेश लेने के लिए आदेश जारी।

भिवंडी ।। भिवंडी पालिका क्षेत्र के गुलजार नगर में संचालित विस्डम अकादमी स्कूल प्रबंधक को ठाणे शिक्षण अधिकारी ने फटकार लगाते हुए स्कूल से लिविंग सर्टिफिकेट देकर निकाले गये सभी 3 विद्यार्थियों को दो दिन के भीतर स्कूल में प्रवेश देने के लिए आदेश जारी किया है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिया है अगर आदेश का पालन नहीं हुआ तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जायेगी।गौरतलब हो कि कुछ माह पूर्व विस्डम अकादमी स्कूल प्रबंधक द्वारा विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावकों के आचरण पर आरोप लगाते हुए तीन विद्यार्थियों को  लिविंग सर्टिफिकेट देकर स्कूल के बाहर निकाल दिया था‌। बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने के कारण अभिवाहकों ने शिक्षा सुधार समिति की स्थापना कर काॅ.विजय कांबले के नेतृत्व में इस शिक्षण संस्थान के खिलाफ पालिका आयुक्त, शिक्षण विभाग सहित अन्य विभागों में निवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई थी। किन्तु भिवंडी पालिका के शिक्षा विभाग सहित आयुक्त ने अपना पल्ला झाड़ते हुए स्कूल प्रबंधक के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। जिसके फलस्वरूप पालिका मुख्यालय के सामने शिक्षा सुधार समिति बैनर तले "मेरी पाठशाला" सड़क पर लगाकर कई दिनों तक स्कूल से निकाले गये विद्यार्थियों के साथ आन्दोलन किया था। इसके बावजूद पालिका प्रशासन ने स्कूल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।शिक्षा सुधार समिति ने पालिका प्रशासन व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ भिवंडी न्यायालय में दावा दाखिल कर बच्चों के भविष्य व स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया था। जिसकी सुनवाई के दरमियान दिवाणी न्यायालय के न्यायाधीश ने स्कूल व पालिका प्रशासन को फटकार लगाते हुए विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश देने के लिए आदेश पारित किया। न्यायालय के आदेश के बाद भी स्कूल प्रबंधक द्वारा निकाले गये बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया। अभिभावकों ने पुनः प्राथमिक जिला परिषद ठाणे के शिक्षण विभाग में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और न्यायाधीश द्वारा दिया गया आदेश जमा किया। जिसके उपरान्त  जिला परिषद ठाणे प्राथमिक शिक्षण विभाग के शिक्षण अधिकारी डाॅ.भाऊ साहेब कारेकर ने विस्डम अकादमी स्कूल के मुख्य अध्यापक को फटकार लगाते हुए स्कूल से निकाले गये तीनों विद्यार्थियों को दो दिन के भीतर स्कूल में प्रवेश देने के लिए आदेश जारी किया है। इसके आलावा चेतावनी भी दी है अगर आदेश का उल्लंघन हुआ तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दिया जायेगा और इसकी एक प्रति भिवंडी पालिका के प्रशासनिक अधिकारी को भेजकर अवगत करवाया है। स्कूल में बच्चों की वापसी को लेकर अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट