सड़क के अतिक्रमण व अवैध हाथ गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के मुख्य बाजार परिसर तीनबत्ती, सब्जी मार्केट, मंडाई, नझराना परिसर, कासार अली आदि क्षेत्रो में पालिका प्रशासन ने छोटे छोटे व्यवसाय करने के लिए स्थान सीमाबद्ध किया है। किन्तु तय सीमा के बाहर व्यवसायियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वही पर फेरी वाले की हाथ गाड़ियां होने से घंटों तक यातायात बाधित रहता है। इस समस्या को देखते हुए शिवसेना उद्धव बाबासाहेब ठाकरे पक्ष, भिवंडी शहर प्रमुख प्रसाद पाटिल के नेतृत्व में प्रभाग समिति क्रमांक पांच के सहायक आयुक्त राजेन्द्र वर्लीकर से मुलाकात कर अवगत करवाया और तीन बत्ती सब्जी मार्केट से नझराना टाकिज, सुभाष गार्डन, बाज़ार पेठ से स्व. मीनाताई ठाकरे हाल तक संपूर्ण परिसर के अतिक्रमण, अवैध फेरीवाले करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही पर सहायक आयुक्त राजेन्द्र वर्लीकर ने आश्वासन देते हुए कहा कि उक्त समस्या को निपटारा करने के लिए पालिका आयुक्त व भिवंडी पुलिस उपायुक्त को निवेदन देकर अवगत करवाया गया है‌‌। बहुत जल्द ही अतिक्रमण पथक तैयार कर पुलिस की बंदोबस्त में सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस शिष्ट्रमंडल में महेन्द्र कुंभारे, नाना झलके, उमेश कोंडलेकर, दिलीप नाईक, गोकुल कदम, निलेश केकाण, राकेश मोरे, संतोष भावार्थ, स्वप्रिल जोशी, अर्जुन सालुंखे इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट