तीन लोगों पर तीन लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली की सप्लाई व बिल वसूल करने वाली टोरेंट पॉवर के सतर्कता दल द्वारा लगातार बिजली चोरों पर कार्रवाई जारी रखी है। जिसके कारण बिजली चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी क्रम में कंपनी के एक्जीक्यूटिव पद पर काम करने वाली शिवानी मोहन मेश्राम की टीम ने राजनोली गांव स्थित मकान नंबर 189 के मालिक गणेश रामचंद्र म्हात्रे व बिजली इस्तेमाल कर रहे शिवाजी म्हात्रे ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 10 अगस्त 2021 से 9 अगस्त 2022 तक टोरेंट पॉवर के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 8234 युनिट बिजली इस्तेमाल कर 1,55,599.54 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह एक्जीक्यूटिव कर्मचारी शंकर गणपति सावरकर की टीम ने धामणकर नाका रोड़ पर स्थित सिद्दीकी पटेल कंपाउंड, घर नंबर 77 में चोरी की बिजली इस्तेमाल कर रहे तारिक जाकिर हुसैन मोहम्मद अंसारी को पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक तारिक जाकिर हुसैन मोहम्मद अंसारी ने अपने आर्थिक फायदे के लिए 2 दिसम्बर 2021 से 01 दिसम्बर 2022 के दरमियान टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 7699 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,46,285.14 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। शांतिनगर पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट