राज्यपाल सिक्किम लक्ष्मण आचार्य का विधायक पिण्डरा के नेतृत्व में भब्य स्वागत

वाराणसी ।। लोकसभा क्षेत्र के रामनगर के निवासी नवनिर्वाचित राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य के राज्यपाल बनने के बाद काशी प्रथम आगमन पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व ढ़ोल नगाड़ो के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

बाबतपुर में आशा मर्चेंट नेवी के क्षात्रों ने भी विधायक पिण्डरा के नेतृत्व में हर हर महादेव के उद्घोष के साथ महामहिम का स्वागत किया।

उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख बड़ागाँव सत्येन्द्र सिंह, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, जिलामहामंत्री डॉ. जे पी दुबे,मण्डल अध्यक्ष अजय पटेल, अरबिंद मिश्रा, सर्मेश सिंह, मनीष पाठक, बबलु मिश्रा,दीपक सिंह,दिनेश सिंह नेवादा, झगड़ू मिश्रा,नवीन सिंह पिन्टू,हौशिला पाण्डेय,रवि मिश्रा,मुरारी सिंह, अभिषेक राजपूत,संदीप सिंह,अजय ऊदल,अवधेश लल्ला, ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय, धनंजय सिंह, सन्तोष सिंह,अतुल रावत बेलवाँ सहित भाजपा कार्यकर्ता,ग्राम प्रधानगण, माताओं-बहनों सहित भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट