उपाध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षदों ने लाडली बहना योजना के शिविरों का किया निरीक्षण

तलेन ।। मंगलवार को नगर परिषद तलेन के आंगनवाड़ी केंद्रों पर लाडली बहना योजना के तहत लग रहे शिविरो का नगर परिषद  उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने पार्षदों  के साथ  पहुंच का निरीक्षण किया

शासन द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी एवं फार्म जमा  करवाएं गए साथ ही वार्ड प्रभारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया  गया कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को योजना का लाभ मिले इसके लिए आप प्रयास करें हम आपके साथ तत्पर खड़े हुए हैं

विनोद यादव द्वारा बताया गया कि हम नगर की प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभ दिलाने का हर संभव  प्रयास कर रहे हैं इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गोविंद यादव, पार्षद पप्पू अहिरवार, संगीता भिलाला ,अनीता अजब सिंह वंशकार,रामबाबू कुशवाहा तथा भाजपा कार्यकर्ता मानसिंह यादव फौजी  मौजूद रहे |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट