नगर तलेन में निकला स्वच्छता मशाल मार्च


तलेन ।। नगर को कचरा मुक्त नगर बनाने के लिए  नगर तलेन में अंतर्राष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस के मौके पर  गुरुवार  शाम को स्वच्छता मशाल मार्च निकाला गया | मशाल मार्च नगर परिषद से प्रारंभ होकर नगर के बस स्टैंड पहुंचा जहां पर स्वच्छता की शपथ लेकर मशाल मार्च समापन किया गया इस मशाल मार्च में  पार्षदगण नगर परिषद कर्मचारी गण सहित कई लोग शामिल रहे |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट