15 टेक्सटाइल कंपनी मालिकों पर 11 करोड़ रूपये कीमत के यार्न ठगी का मामला दर्ज

भिवंडी।।भिवंडी शहर कपड़ा उद्योग का शहर होने के कारण यहां पर भारी मात्रा में पॉवर लूम मशीनों से कपड़ा तैयार किया जाता है। जिसके कारण यहां पर यार्न व धागे की बहुत मांग होती है। यार्न की मार्केट मुंबई में होने के कारण व्यापारियों ने भिवंडी के ग्रामीण परिसर के गोदामों में यार्न की गोदामें बना कर रखा हुआ है। हालांकि यार्न व्यापारियों से आऐ दिन ठगी के मामले उजागर होते रहे है। इसी क्रम में विलेपार्ले, मुंबई के रहने वाले एक यार्न व्यापारी ने भिवंडी के 15 टेक्सटाइल कंपनी मालिकों पर नारपोली पुलिस थाना में 11 करोड़ 12 लाख 13 हजार 459 रूपये कीमत के यार्न ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है। नारपोली पुलिस ने सभी 15 टेक्सटाइल कंपनी मालिकों पर भादंवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सुभाष नगर, कारीवली स्थित सावरिया टेक्सटाइल के मालिक सुनिल ब्रम्हदत्त अग्रवाल, ब्रह्मण अली स्थित डी.आर.टेक्सटाइल के मालिक दर्जेश देवाराम चौधरी,भोईर कंपाउंड स्थित बिरेन फाईन फॅब प्रा.लि. के मालिक वीरेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य साथी, वन्हालादेवी रोड़ गायत्रीनगर स्थित साई सहारा टेक्सटाइल प्रा.लिमिटेड के मालिक अजयकुमार वीरेन्द्र प्रताप व अन्य पार्टनर, न्यु कनेरी पदमा स्थित श्री अंबे टेक्सटाइल के मालिक अजय कुमार वीरेन्द्र प्रताप सिंह,गणेश टेक्सटाइल के मालिक मनोजकुमार वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सिटीजन कंपाउंड स्थित सिटीजन टेक्सटाइल के मालिक लतीफ हमीद, न्यू खालीक कंपाउंड रोशन कंपाउंड स्थित मेट्रो टेक्सटाइल के मालिक अब्दुल कय्युम हमीद, दिवान शाह दर्गा रोड़  हबीब उल्ला कंपाउंड हाजिफ नगर स्थित शमीम टेक्सटाइल के मालिक शमीम भाई उर्फ पप्पू भाई, कारीवली गांव स्थित किंम्पों टेक्सटाइल के मालिक जैनुउद्दीन भाई, फुरशन टेक्सटाइल के मालिक मुक्कीम भाई, न्यु गैरीपाडा रोशनबाग स्थित अक्शा टेक्सटाइल के मालिक आफताब भाई,न्यु गैरीपाडा रोशनबाग स्थित अक्शा टेक्सटाइल के मालिक आफताब भाई, समर्थ कंपाउंड न्यु कणेरी स्थित रोहीत एंड संस के मालिक रोहित भाई  और नारायण कंपाउंड न्यु कणेरी स्थित अरिहंत टेक्सटाइल के मालिक केवल आश्विन शाह ने वर्ष 2015 से 2021 तक पूर्णा गांव, डीसूजा कंपाउंड स्थित श्री हरि यार्न सोल्युशन के वेयर हाऊस से बारम्बार यार्न ( कोम) उधारी में खरीदा और माल का पैसा मांगने पर उक्त सभी ने मिलकर यार्न व्यापारी दीनदयाल गौरीशंकर मुंधडा (52) को आर्थिक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से गाली गलौज देकर यार्न की रकम हड़प ली। नारपोली पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर सभी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन एल शेलार कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट