आईजीएम अस्पताल के गेट पर गाड़ियां की धुलाई कर गंदगी फैला रहे लोगों पर कार्रवाई कब ?

भिवंडी।। भिवंडी मनपा क्षेत्र अंर्तगत स्वच्छता की निगरानी रखने एवं उल्लंघन करने पर नागरिकों से दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पालिका प्रशासक एवं आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने निजी ठेकेदार को ठेका दिया है। किन्तु ठेकेदार तानाशाह रवैया अपनाते हुए केवल सड़क पर गुटखा खाकर थूकने, गंदगी फैलाने वाले नागरिकों से ही दंड वसूल कर रही है। इसके लिए जकात नाका से भिवंडी एसटी बस डिपो तक कई कर्मचारियों को नियुक्ति की गई है। जो भोले भाले प्रवासी मजदूरों को पुलिस केस दर्ज कर देने की धमकी देकर मनमाने तरीके से दंड वसूल कर रहे है। इसी मुख्य सड़क पर स्व.इन्दिरा गांधी उप जिला अस्पताल के मुख्य गेट से सार्वजनिक शौचालय तक खुले में ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल धुलाई का व्यवसाय करने वाले लोगों पर स्वच्छता की निगरानी रखने वाली मे.रेयान इंटरप्राइजेस कंपनी द्वारा कार्रवाई ना होना चकित करता है। 

बतादें कि आईजीएम अस्पताल के मुख्य गेट से सार्वजनिक शौचालय तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ऑटो रिक्शा, कार, मोटरसाइकिल की धुलाई कर गंदगी फैलाई जाती है। पालिका के उपायुक्त ( स्वास्थ्य) दीपक जिंझाड ने सड़क किनारे व्यवसाय के उद्देश्य से गाड़ी की धुलाई करने वाले खिलाफ 1000 रूपये दंड वसूल करने के लिए प्रावधान किया है। किन्तु इसके बावजूद मे.रेयान इंटरप्राइजेस कंपनी द्वारा इन पर कार्रवाई नही की जा रही है। क्या कंपनी अपने फायदे के लिए पालिका के राजस्व उत्पन्न में नुकसान करने में जुटी हुई है। जिसकी जांच होने की आवश्यकता है। इस प्रकार का प्रश्न अब नागरिकों द्वारा उठाया जा रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट