ट्रेडर्स कंपनी के नौकर पर चोरी का मामला दर्ज 

भिवंडी।। शहर के फातमा नगर स्थित एक ट्रेडर्स कंपनी में काम करने वाले नौकर ने ट्रेडर्स मालिक का 13,71,697 रूपये चोरी कर लेने की घटना घटित हुई है। शांतिनगर पुलिस ने ट्रेडर्स मालिक की शिकायत पर नौकर मोहम्मद शाहिद मोहम्मद सिद्दीकी खान के खिलाफ भादंवि की धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गायत्री नगर निवासी मोहम्मद उस्मान मोहम्मद हारून शेख की फातमा नगर में जिप्सम बोर्ड खरेदी व बिक्री की दुकान है। इस ट्रेडर्स की दुकान में 7 पार्टियों व हिरेन भाई  का बकाया बिल लगभग 13,71,697 रूपये आया हुआ था। हालांकि इस रोक रकम को दुकान मालिक ने दुकान में काम करने वाले मोहम्मद शाहिद मोहम्मद सिद्दीकी खान को टेबल की कपाट में रखने के लिए दिया था। इसी दरमियान दुकान मालिक ने दुकान में माल खरीदने के लिए आये पार्टी को माल दिखाने के लिए गोदाम में गया। जिसका फायदा उठाकर मोहम्मद शाहिद खान ने उक्त रकम चोरी कर मालिक को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। इस प्रकार की शिकायत दुकान मालिक ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने नौकर के विरूद्ध चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एस.के. म्हात्रे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट