सवा लाख कीमत के आभूषण व मोबाइल फोन चोरी 

भिवंडी।भिवंडी के रामनगर अंजूर फाटा परिसर में रहने वाले इडली -डोसा व्यवसायी व्यंकटेश शंकर भरत के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर कर घर में रखा एक लाख 12 हजार रूपये कीमत के आभूषण व मोबाइल फोन को चोरी कर लिया है। घर मालिक भरत को सुबह इसकी जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच नारपोली पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट