दो पक्षों के बीच मारपीट, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के निजामपुरा पुलिस थाना कार्यक्षेत्र अंर्तगत खाड़ीपार परिसर में दो पक्षों में बोरिंग को लेकर जमकर मारपीट होने की घटना घटित हुई है। घटना को लेकर दोनों पक्षों के कुल 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करायी गयी है। पुलिस के मुताबिक फैजान मंजिल, खाड़ीपार के रहने वाले फौजान अब्दुल हमीद सुसे ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके लड़के आयान सुसे के साथ बिल्डिंग के सामने स्थित बोरिंग को लेकर शाहिद शेर अली शेख, मुबाशीर शेर अली शेख,शेर अली शेख व उनके भाई से विवाद हुआ जिसमें उक्त चारों मिलकर लोहे के राॅड व डंडे से आयाना के ऊपर हमला किया। वही पर दूसरे पक्षकार मुबाशीर शेर अली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि फौजान अब्दुल हमीद सुसे, आयान फौजान सुसे ने मिलकर दोनों से पहले गाली गलौज की और फिर हाथ की चपटी से मारा। उस दरमियान आयान ने सड़क से पत्थर उठाकर हमला किया। निजामपुरा पुलिस ने दोनों पक्षों के कुल 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट