
दो दिन भीतर चार वाहन चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2023
- 256 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ने से वाहन मालिकों में अपने वाहन की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है। इसी क्रम में अज्ञात चोरों ने दो दिन के भीतर दो मोटरसाइकिल, एक ऑटो रिक्शा व एक टेंपों चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गोरेगांव मुंबई के रहने वाले अध्यापक मेराजुल हक खान अवारूल हक खान ( 40) ने अपनी 35 हजार रूपये कीमत की स्कूटी दोपहर के दरमियान भिवंडी रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में पार्क किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाना अंर्तगत मोहम्मद आश्रफ अमर शरीफ शेख की तीन लाख रूपये कीमत की ऑटो रिक्शा क्रमांक एम एच 02, एफ एल 3295 को अज्ञात दो व्यक्तियों ने भिवंडी के नागांव स्थित सागर प्लाजा होटल के पास से चोरी कर लिया है। वाहन चोरी के एक अन्य घटना में अशोक नगर के रहने वाले ट्रांसपोर्टर सचिन बबन वारे ने अपनी 20 हजार रूपये कीमत की टेंपों को आर्फिस के पास पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पिंपलघर पाडा के रहने वाले अभिनव वीरेंद्र झा की 40 हजार रूपये कीमत की मोटरसाइकिल को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। शहर में बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए नागरिकों में अपनी वाहन की सुरक्षा को लेकर चिंता व्याप्त है।
रिपोर्टर