
अक्सा स्कूल कमेटी पर 10 लाख रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2023
- 540 views
भिवंडी।।भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में टोरेंट पावर कंपनी द्वारा नियमित बिजली चोरी के खिलाफ की गई कार्रवाई में कई घरेलू बिजली ग्राहक बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये है। किन्तु कंपनी के सतर्कता विभाग ने एक स्कूल प्रबंधक द्वारा बिजली चोरी का खुलासा करते हुए उसके खिलाफ 10 लाख रूपये बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार भुसार मोहल्ला स्थित अक्सा एजुकेशनल सोसाइटी के अक्सा गर्ल्स प्री-प्राइमरी एंड हाई स्कूल के बिजली उपभोक्ता हो. सेक्रेटरी अक्सा एज्युकेशनल सोसाइटी व चोरी के बिजली इस्तेमाल कर रहे रूही जावेद फरीद, अफ्फान जावेद फरीद ( सेक्रेटरी) ने अपने आर्थिक फायदे के लिए बिजली मीटर के आलावा फ्यूज सेक्शन पीलर से अवैध कनेक्शन कर 35,707 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 10, 76,898.25 रूपये कीमत की बिजली चोरी किया है। इस प्रकार की शिकायत कंपनी के सहा. व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक माली कर रहे है।
रिपोर्टर