
मुंबई-नासिक राजमार्ग पर मिनी बस दुर्घटना का शिकार एक की मौत तीन जख्मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 10, 2023
- 321 views
भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सोनाले ग्राम पंचायत क्षेत्र में सुबह 6 बजे श्रमिकों को भिवंडी ले जा रही एक मिनी बस के चालक ने अपनी बस से नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर को टक्कर मार दी जिससे एक सुरक्षा रक्षक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों में महिला मजदूरों का समावेश है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तालुका के वाहोली गांव में अमेज़ॅन कंपनी का गोदाम है। इस गोदाम में काम करने वाली महिला श्रमिकों को सुबह घर छोड़ने के लिए मुंबई-नासिक राजमार्ग से बस निकली हुई थी। जब मिनी बस सोनाले गांव के साई धाम चौक पर पहुंची तो अचानक ड्राइवर परवेज़ अंसारी का बस से संतुलन खो गया। हलांकि इस बस पर छह महिला कर्मचारी, एक महिला सुरक्षा गार्ड, एक पुरुष सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर कुल 9 लोग सवार थे। जब यह सड़क के डिवाइडर को पार कर रही थी इसी दरमियान एक कंटेनर से टकरा गई, जिसमें सुरक्षा रक्षक पद पर कार्यरत दीपेश जाधव की मौके पर ही मौत हो गई है। भिवंडी तालुका पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय बोराटे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.उन्होंने गंभीर रूप से घायल बस ड्राइवर परवेश अंसारी और दो महिला कर्मचारियों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और अन्य पांच महिलाओं को मामूली चोटें लगी थी। जिनका प्राथमिक उपचार करवाकर घर जाने दिया। वही पर पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर