पानी चोरी करने वाले चोरों की अब खैर नहीं इमारत के चेयरमैन व प्लंबर के खिलाफ पालिका प्रशासन ने करवाया मामला दर्ज 

भिवंडी।। भिवंडी पालिका क्षेत्र अंर्तगत एक इमारत चेयरमैन व प्लंबर द्वारा पालिका के मुख्य जलवाहिनी से छेड़छाड़ कर पानी चोरी करने के मामला प्रकाश में आते हुए जल सप्लाई विभाग के उप अभियंता ने शांतिनगर पुलिस थाना में इमारत के चेयरमैन व प्लंबर के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 379,427,430 के तहत 20,880 रूपये का पानी चोरी व नुकसान करने का मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक टेमघर श्मशान भूमि के पास लाभ ग्रुप इमारत, ए विंग के पहिला मंजिल पर रहने वाले चेयर मैन विकास उपाध्याय और इसी गांव के जाफर प्लंबर पालिका प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए रास्ते की खुदाई कर पालिका के 4 इंच वाली लाइन में से एक इंच व्यास के 4 नल कनेक्शन जोड़ कर पानी चोरी कर रहे थे। इमारत के चेयर मैन विकास उपाध्याय लगभग 20,880 रूपये कीमत के पानी चोरी व पालिका को नुकसान किया। जिसकी जानकारी मिलने पर जल सप्लाई विभाग के उप अभियंता उद्धव तुकाराम गावडे ने दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट