वाराणसी की स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव का भदोही नगर में स्मृति-चिंह व फूल का गुच्छा भेट कर हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी की स्वर्ण पदक विजेता पूनम यादव का भदोही नगर में स्मृति-चिंह व फूल का गुच्छा भेट कर हुआ भव्य स्वागत


पूर्व प्रमुख सुनीता यादव एवं जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में हुआ स्वागत


भदोही जनपद मे  कामनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक विजेता महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव का नगर के अजीमुल्लाह चौराहे स्थित पूर्व प्रमुख सुनीता यादव के नेतृत्व में उनके ही आवास पर अंग वस्त्रम, स्मृति चिंह व बुके भेट कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर पूर्व प्रमुख विकास यादव सहित दर्जनो कार्यकर्त्ता उपस्थित रही।पूर्व प्रमुख सुनीता यादव ने कहा की वाराणसी की बेटी ने  कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीतकर देश भर का मान बढाया है।पूनम यादव ने महिलाओ का भी मान बढाया है।वे 69 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 22 साल की पूनम यादव ने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में 63 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। पूनम यादव ने पहले प्रयास में 95, दूसरे में 98 और तीसरी कोशिश में 100 किलो वजन उठाया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 122 किग्रा रहा। इस तरह उन्होंने कुल 222 किग्रा वजन उठाकर स्वर्णपदक अपने नाम कर लिया।जो हम सब महिला गौरवान्वित महशूस कर रही है।इस अवसर पर कुश्ती के नेशनल खिलाड़ी विनय यादव, कैलाश यादव, संतलाल यादव, रामराज यादव, प्रदीप, कमलेश यादव, राहुुुुल यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट