इंटरसिटी ट्रेन से कटकर स्नातक के छात्र की मौत.

रिपोर्ट-दीपक यादव

भदोही ,/चौरी,भदोही।थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी स्नातक के छात्र की सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर दुखद मौत हो गई ।रेल पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी 22 वर्षीय गौरव कुमार कनौजिया सुरियांवा बाजार स्थित कॉलेज से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करता था ।बीते दिनों वह घर आया था आज सोमवार को छुट्टी बिताने के बाद वापस कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकला और ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे कान में ईयर फोन लगाकर मोबाइल से कुछ सुनते हुए जा रहा था। कि परसीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक के समीप अचानक धड़धड़ातीहुई आ रही इंटरसिटी ट्रेन से टकराकर उसकी मौत हो गई । घटनास्थल के आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई ।उसके मौत की जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस घटना की जांच में जुट गई । बताया जाता है कि वह अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत की खबर पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गए । शव देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट