मास्टरमाइंड एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

तलेन ।। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में तलेन क्षेत्र की अग्रणी अंग्रेजी माध्यम की संस्था मास्टर माइंड एकेडमी तलेन का कक्षा 10वीं  एवं 12वीं दोनों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 12 वीं में संस्था के छात्र हेमंत परमार ने 93 प्रतिशत अंकों के साथ तलेन क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा 10वी  में संस्था के छात्र अभिषेक यादव ने  95 प्रतिशत  अंको के साथ तलेन क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कक्षा 12वीं में अनुज पाटीदार   91.2 प्रतिशत, अनुपमा शक्तावत 91 प्रतिशत, हर्ष पाटीदार 91 प्रतिशत, देवेंद्र चौहान 91 प्रतिशत, अलीशा अंसारी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया। कक्षा  10वीं में पायल राठोर 92 प्रतिशत, अन्नू परमार 92 प्रतिशत , दीपिका व रवीना डोडिया 90 प्रतिशत, अनुभव राठौर 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बच्चों के उत्कृष्ट परिणाम पर संस्था के डायरेक्टर राकेश यादव, प्राचार्य नरेंद्र सिंह सिसोदिया, नरेंद्र वैष्णव, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती कविता यादव ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट