रकम डबल करने के चक्कर में 12 लाख रूपये डूबा तीन आरोपियों को भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने दबोचा, 4 लाख नकद बरामद

भिवंडी। भिवंडी में पैसे को डेढ़ गुना ज्यादा करने की घटना गत दिनों भिवंडी शहर में घटित हुई थी। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जिसकी समांतर जांच क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।पदमानगर निवासी संतोष उर्फ ​​बालू मोहन गायकवाड (40), मलीनाथ उर्फ ​​मल्लेश श्रीमंत डिंगी (45) और रोहित सतीश मोरे (29) को ‌क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने मिलकर कोकण प्रांत के सांवरवाडी निवासी हेमंत कृष्णा नाईक के परिचित विनायक धुरी व कोल्हापुर निवासी प्रकास लिंगायत से पैसे लेकर डबल करने के लिए लालच देकर 12 लाख रूपये ले लिया था। हालांकि किसी भी तरह से पैसे वापस नहीं करने का एहसास होने पर उन्होंने कोनगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी समानांतर जांच भिवंडी क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही थी। तदुपरांत पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। इस दरमियान तीनों ने गुनाह करने की बात कबूल कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख रूपये बरामद किया है। इस अपराध में शामिल अन्य आरोपियो की तलास क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है। क्राइम ब्रांच पुलिस थाना वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सचिन गायकवाड़ के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे, धनराज केदार, प्रफुल्ल जाधव, उपनिरीक्षक राजेंद्र चौधरी, कांस्टेबल साबिर शेख, सुनील सालुंखे, रंगनाथ पाटिल, पुलिस नायक सचिन जाधव, पुलिस कांस्टेबल भावेश, महिला पुलिस कांस्टेबल माया डोंगरे और श्रेया खटाल ने इसकी जांच में विशेष सहयोग किया है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट