खमरिया का प्रसिद्ध बाल भरत मिलाप, शांतिपूर्ण वातावरण में धूमधाम के साथ संपन्न.

खमरिया का प्रसिद्ध बाल भरत मिलाप, शांतिपूर्ण वातावरण में धूमधाम के साथ संपन्न.

रिपोर्ट-कमरुनीसा सोनकर 

*चारों भाइयों का मिलन होते नगर में गुज उठा जै श्री राम.*


गोपीगंज,/खमरिया,भदोही।

सोमवार को देर रात नगर का सुप्रशिद्ध शिशु बाल भरत मिलाप चारो भाइयो के मिलन नौ दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध ,हनुमान द्वारा सूर्य को रोकना ,दूर्गा     द्वारा काली पूजा , क्षीर साग़र का दृश्य लाग व राधा कृष्णा ,हनुमान जी ,साई नाथ ,काली जी के विमान के साथ दो दर्जन लाग व विमान  विध्यवाशिनी कार्पेट से निकल कर पुरे नगर का भ्रमण के साथ भुजवाॅ शिवाला मन्दिर पहुच कर संपन्न हुआ l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ.आर.के. पटेल व आशीष सिंह का कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रबली मौर्य व नगर अध्यक्ष नन्द कुमार मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया l डॉ आर. के पटेल मेला का बीता काटकर शुभारंभ करते हुए मेले में आये हुए लोगो को संबोधित करते हुए कहा की श्री राम जी एक आदर्श पुत्र,भाई थे उन्होने अपने जीवन काल में बहुत से बार उतार चढ़ाव का सामना किया परन्तु अपने अंदर कभी  किसी के प्रति गलत भावना नहीं आने दिया  व भाई के प्रति जो उनका  प्रेम स्नेह रहा ठीक उसी तरह आप लोग भी उनके बताये हुए मार्ग पे चलने के लिए प्रतिज्ञा करे और आने वाले पीढ़ी के लिए मार्ग दर्शन ने l वही आशीष सिंह ने कहा एक तरफ जहाँ कुछ दिन पहले ही  ￰कौवाली में हिन्दू लोग जुड़े थे वही आज दूसरी तरफ भाई चारे का प्रतिक माने जाना  वाला भरत मिलाप मेले में मुस्लिम भाई भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते दिखाई दे रहे है  ￰ऐसे ही भाईचारे का सन्देश  देने के लिए भरत मिलाप मेले का आयोजन किया जाता है वही पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कुवर प्रमोद चंद मौर्य का सम्मान किया गया शिशु बाल भरत मिलाप मे प्रथम पुरस्कार नौ दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध हाशिम मिस्त्री एलईडी टीवी,व्दितीय पुरस्कार हनुमान द्वारा सूर्य को रोकना वंशीधर ज्ञानपुर साइकिल, तृतीय पुरष्कार दुर्गा द्वारा काली पूजा हरिश्चन्द चेतगंज आलमारी व अन्य लाग वालो को सावत्नां पुरस्कार प्रेसर कूकर नगर अध्यक्ष नन्द कुमार द्वारा दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट