नाला सफाई का काम 80 प्रतिशत पूरा, युद्ध स्तर पर नालों से निकले कचरे की हो रही है ढुलाई

भिवंडी।।भिवंडी पालिका की बागडोर प्रशासक के हाथो में होने के कारण इस बार जहां नालों की सफाई उच्चतम स्तर पर हुई है वही पर नालों से निकलने वाले कचरे की ढुलाई युद्ध स्तर पर ठेकेदार मार्फ़त शुरू है। कायस लगाऐ जा रहे हैं कि इस बार निचले हिस्सों में भी पानी नहीं भरेगा‌। पालिका के छोटे नालों की सफाई होने से मुख्य नालों तक बारिश का पानी आसानी से निकल सकता है। जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा नहीं होने की संभावना देखी जा रही है। पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग के अनुसार पांचों प्रभाग समितियों के कुल 44,565 मीटर लंबे नालों में से 35,594 मीटर लंबे नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। प्रत्येक प्रभाग समितियों के मुख्य नालों में जेसीबी व पोकलन मशीनरी लगाकर सफाई करवाई जा रही है। नालों से निकले कचरे को डंपर व ट्रैक्टर टाली लगाकर डंपिग ग्राउंड तक पहुंचा जा रहा है। लगभग 79.87 प्रतिशत नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। इसके लिए प्रतिदिन लगभग 150 मजदूरों को विभिन्न प्रभाग समितियों में लगाया गया है जहां पर बड़े नाले है वहां पर मशीनरी लगाकर सफाई करवाई जा रही है। मुख्य नाले सांईबाबा मंदिर, नागांव गैलेक्सी टॉकीज, काकूभाई चाल, म्हाडा कॉलोनी, मिल्लतनगर, नजराना टाकिज, नेहरू‌नगर, गैबीनगर आदि मुख्य नालों काम लगभग पूरा कर लिया गया है। पालिका के उपायुक्त (आरोग्य) दीपक झिंजाड, मुख्य अभियंता, आरोग्य व स्वच्छता अधिकारी जे.एम. सोनवणे आदि अधिकारी व कर्मचारी लगातार नालों की सफाई का निरीक्षण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट