
जिला परिषद व आश्रम स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बैक द्वारा वित्तीय साक्षरता परिक्षा का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 29, 2023
- 380 views
भिवंडी।। भिवंडी पालिका के उर्दू स्कूल क्रमांक 70 शांतिनगर में आरबीआय ने बैक आॅफ महाराष्ट्र की मदद से जिला परिषद व आश्रम स्कूल के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया। इस परीक्षा में भिवंडी, कल्याण डोबिवली, अंबरनाथ, उल्हासनगर, मुरबाड और शाहपुर के सभी 34 जिला परिषद व आश्रम स्कूल के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें 27 स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा था।
इस परीक्षा में प्रथम विजेता शासकीय आश्रम स्कूल सासणे ( काचकोली) के विद्यार्थी नयन काशीनाथ ठोंबरे व संध्या कुंडलिक पेंडे, द्वितीय पुरस्कार भिवंडी के टेमघर पाडा स्थित मराठी माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी भूमिका संतोष तारे व सुजित गुडडू यादव तथा तृतीय पुरस्कार गोवे आश्रम स्कूल मढ के विद्यार्थी कुषाल सखाराम अंबावणे व वेदिका मनोहर वाघ को प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दरमियान आरबी आय के भूषण कुमार, भिवंडी पालिका के शिक्षण विभाग उपायुक्त प्रणाली घोंगे व सहायक उपायुक्त प्रीति गाडे,माध्यमिक विभाग प्रमुख निहाला मोमिन, जिला अग्रणी बैक अधिकारी नागेंद्र मंचल आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। उपायुक्त प्रणाली घोंगे ने कहा कि सभी शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थियों को आर्थिक साक्षरता मतलब क्या है प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू करना चाहिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षण विभाग प्रमुख निहाला मोमिन व स्कूल के मुख्य प्राध्यापक आसिफ सर ने मेहनत की। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी सुनिल धाऊ झलके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर