सुरियावा में आधा दर्जन एटीएम बंद एक एटीएम में लगी लंबी कतारें.

सुरियावा में आधा दर्जन एटीएम बंद एक एटीएम में लगी लंबी कतारें.


सुरियावा,भदोही। सुरियावा नगर में वैसे तो विभिन्न बैंकों द्वारा संचालित कई एटीएम स्थापित की गई है किंतु एटीएम में पैसा ना होने के चलते नागरिक परेशान हो रहे हैं नगर में यूनियन बैंक, स्टेट बैंक बड़ौदा बैंक भदोही अर्बन कोआपरेटिव बैंक इंडियन बैंक एटीएम स्थापित की गई है किसी एटीएम में पैसा नहीं है तो किसी एटीएम का ताला बंद है एकमात्र एटीएम हिताची खुलने पर लंबी कतारें लग गई है जो अपर्याप्त साबित हो रहा है नगर में एटीएम मात्र शोपीस साबित हो रही है युवा समाजसेवी दिनेश कुमार यादव दादा  का कहना है कि ऐसे ही आम लगाने से क्या फायदा जब उसमें पैसा ही ना डाला जाए दिनेश कुमार यादव दादा  ने एटीएम में पैसा शीघ्र डालने की मांग की है। जिससे लोगों को परेशानी से राहत मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट