आदिवासी समाज के दैवत बिरसा मुंडा की जयंती मनपा में मनाई गई।

भिवंडी। एम कुमार ।आदिवासी गोरीला सेना तैयार करने वाले , आदिवासी समाज के जननायक, आदिवासी जनजातीय की जीवनाशी संलग्न तथा मूलभूत समस्याओं का समाधान करने के लिए आजीवन लडाई लडने वाले बिरसा मुंडा की जयंती महानगरपालिका में पहली बार मनाई गई है।  स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में स्थायी समिती सभापती मदन कृष्ण ( बुवा) नाईक तथा  उपायुक्त दीपक कुर्लेकर ने बिरसा मुंडा के फोटो पर पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन किया । उक्त अवसर पर स्थायी समिती सभापती मदन कृष्ण नाईक ने  बिरसा मुंडा की महत्त्वपूर्ण सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासी समाज को मुक्त करने के लिए अपने जीवन के पचीस वर्ष तक लडाई लडी है इनका बलिदान का स्मरण भारतीयों के मन कायम रहेगा।उन्हें आदिवासी समाज ने दैवत बहाल स्वीकार किया है। बिरसा मुंडा का कार्य कितना महत्वपूर्ण है इसे संज्ञान में लिया। उक्त अवसर पर कर विभाग के सहायक आयुक्त सुभाष झलके, आपत्कालीन विभाग प्रमुख सुरेश गायकवाड,निवडणूक विभाग प्रमुख गिरीश घोष्टेकर, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, विद्युत विभाग के कार्यालय अधीक्षक एम टी वलवी, अग्निशमन  विभाग प्रमुख दत्ता सालवी, तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट