हाथ की सफाई से एटीएम कार्ड बदली कर सवा लाख रुपये निकाला।

संवाददाता, भिवंडी ।एटीएम  से पैैसा निकालने के लिए गए हुए व्र्यक्ति का एटीएम कार्ड अदलाबदली कर एटीएम धारक के खाते से पैसे चोरी करने की घटना में दिनों दिन हो रही बढोतरी से भय का वातावरण निर्माण हुआ है। इसी क्रम में हनुमान नगर ,कामतघर स्थित ऍक्सिस बैंक से पैसे निकालने के लिए गए व्यक्ति को चीटर ने हाथ की सफाई से फंसा कर एक लाख बीस हजार रुपये का चूना लगाने की घटना प्रकाश में आई है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश कचेरी जोशी (५२ निवासी .ओवली ) यह शहर के कामतघर ताडाली,हनुमान नगर स्थित ऍक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए थे वहीं उपस्थित  तीन चीटरों ने आपस में सांठगांठ कर उनके पास से जीपी पारसिक बैंक के एटीएम कार्ड की अदलाबदली कर इन्हें दिशाभूल करते हुए इनके बैंक खाता से एक लाख बीस हजार रुपया  एटीएम मशीन में से निकाल कर फराार हो गए।उक्त प्रकरण में गणेश जोशी द्वारा की गई शिकायत पर शहर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात तीन चीटरों के चीट करने का मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि  निसार  शेख कर रहे हैं। . 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट