
भिवंडी में पावरलूम कारखाने में भीषण आग । लाखों रुपये का कपडा व मशीनरी जलकर खाक।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 18, 2018
- 433 views
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पावरलूम कारखाने,कपडा डाईंग, यार्न डाईंग , गोदाम ,दुकान आदि में आग लगने का सत्र शुरु है, इसी प्रकार शनिवार सुबह लगभग १० बजे शांतीनगर रोड सत्तार मेडिकल स्टोर के पीछे संचालित मंसूर अहमद अंसारी का पावरलूम कारखाने में अचानक भीषण आग लगा गई। जिसमें मशीनरी सहित लाखों रुपये का कपडा व केमिकल का ड्रम जलकर खाक होने की घटना घटित हुई है।
उक्त भीषण आग की सूचना भिवंडी अग्निशमन दल अधिकारी राजेश पवार को मिलते ही वह अपने अग्निशमन दल के जवान देविदास वाघ ,मोतिलाल कोली ,हरिश्चन्द्र सांबरे ,नितीन चव्हाण ,राजू कासारे ,सखाराम मोरे आदि सहित २ अग्निशमन वाहन के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ४ घंटों तक अथक प्रयास करने के बाद आग को नियंत्रित करने में सफल हुए। उक्त पावरलूम कारखाना नागरी बस्ती में होने के कारण आग रहिवासियों को चपेट में न लेसके इसलिए अग्निशमन दल बडी सक्रियता के साथ प्ररयास करना पडा। शहर में पावरलूम कारखाने ,डाईंग ,सायजिंग, मोती कारखाना आदि में बार बार आग लगने से स्थानिक नागरिक अपनी जान मुट्ठी में लेकर जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं।
रिपोर्टर