तीन दिन में तीन मटका जुआर अड्डों पर पुलिस का छापा 3970 रूपये बरामद, 7 जुआरी गिरफ्तार

प्रत्येक बार के भांति इस बार भी माफिया पुलिस की गिरफ्त से दूर

भिवंडी।। भिवंडी शहर के प्रत्येक चौराहे,गल्लियों में बड़े पैमाने पर मटका जुआर अड्डे अवैध रूप से चलाऐ जा रहे है। इन जुआर अड्डों पर जुआ खेलने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है। जिसमें मजदूर, बेरोजगार स्कूली बच्चे, युवाओं का समावेश है। भिवंडी सपा के विधायक रईस कासिम शेख ने तत्कालीन पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण से मुलाकात कर जुआर अड्डों के खिलाफ कार्रवाई हेतु निवेदन पत्र दिया है। इसके बाद उन्होंने स्वयं गैबीनगर स्थित एक जुआर अड्डे पर छापामार कर अवैध रूप से चलाऐ जा रहे मटका जुआर अड्डे का खुलासा किया था। पुलिस द्वारा इन जुआर अड्डे पर कार्रवाई ना होते देख उन्होंने विधानसभा सत्र में मटका जुआर अड्डों के खिलाफ मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के समक्ष आवाज उठाई थी और तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। जिसके कारण शहर में लगभग एक महिने तक जुआर अड्डे पूरी तरह से बंद रहे थे।

भिवंडी शहर पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 परिक्षेत्र अंर्तगत निज़ामपुर, शांतिनगर तथा शहर पुलिस ने पिछले तीन दिनों में तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे सात लोगों को हिरासत में लिया है तथा इनके पास से 3970 रूपये और जुआर खेलने में इस्तेमाल होने वाला साहित्य को बरामद किया है। निज़ामपुरा पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के पास लासी साइकिल मार्ट के पीछे चल रहे जुआर अड्डे पर छापामार कर मटका जुआर खेल रहे किशोर भालेराव तथा राजू मजबूब शेख को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से जुआ खेलने वाला सहित्य भी बरामद की है। इसी तरह शहर पुलिस ने पदमानगर सब्जी मार्केट, सोसाइटी चाल, बिरजू पांव भाजी की गल्ली में मटका जुआर खेल रहे धीरज मसुमेद गुप्ता को जुआ खिलाते हुए रंगेहाथ हाथ गिरफ्तार किया है। इसके पास से 360 रूपये तथा मटका जुआर का साहित्य बरामद किया है। शांतिनगर पुलिस ने चौहान कालोनी में चल रहे अवैध मटका जुआर अड्डे पर छापेमारी कर जुआ खेल रहे मोहम्मद हैकिफ मोहम्मद जहीर शेख,अनिल कुमार बाबुलाल सोनी,अलिमुद्दीन मुतुर्जा हुसैन अंसारी तथा मोहम्मद कय्युम सत्तार अंसारी को हिरासत में लिया है। इनके पास से पुलिस ने 2080 रूपये तथा जुआ खेलने में इस्तेमाल होने वाला साहित्य भी बरामद की है। स्थानीय पुलिस ने सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुगार कायदा कलम 12(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

------+-+++++-----------------------------

एक दर्जन से अधिक स्थानों पर चल रहे है मटका जुआर अड्डे :

शहर के बाबला कंपाउंड, खोखा कंपाउंड, अंजठा कंपाउंड, कामतघर सब्जी मार्केट, अंजूर फाटा, देवजीनगर नारपोली, भंडारी कंपाउंड, कांदा बटाटा मार्केट, म्हाडा कालोनी, खाड़ीपार, आमपाडा, जब्बार कंपाउंड, गायत्रीनगर रामनगर, शास्त्रीनगर, भादवड़ नाका, कणेरी आदि लगभग एक दर्जन स्थानों पर मटका माफियों द्वारा खुलेआम मटका जुआर अड्डे चलाऐ जा रहे है। हालांकि पूर्व महीनों में स्थानीय पुलिस द्वारा इन जुआर अड्डों पर कार्रवाई की गई है। किन्तु कार्रवाई के दूसरे दिन से उसी स्थान पर पुनः जुआर अड्डे शुरू हो जाते है। अवैध जुआर का अड्डा चला रहे मटका माफियों का सांठगाठ होने के कारण हर बार पुलिस की छापेमारी में बचकर निकल पाने में सफल होते रहते हैं। जिसके कारण दूसरे दिन फिर उसी स्थान पर पुनः मटका जुआर अड्डा शुरू हो जाता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट