जर्जर इमारत पर पालिका का हथौड़ा

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने साहिल होटल बिल्डिंग हादसे के बाद जर्जर व पुरानी इमारतों को तत्काल मनुष्यविहीन करवाने, पानी बिजली सप्लाई खंडित करने और खाली इमारतों को ठेकेदार के माध्यम से निष्कासित करने के लिए सभी प्रभाग अधिकारियों को निर्देश दिये है। तदुपरांत अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके तथा उपायुक्त अतिक्रमण दीपक झिंजाड के मार्गदर्शन में प्रभाग स्तर पर पुरानी व जर्जर इमारतें तोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने नवी बस्ती स्थित नगिना मस्जिद के पास घर नंबर 06 तल अधिक तीन मंजिला इमारत को अति जर्जर व धोखादायक घोषित किया था। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि सहायक आयुक्त फैसल तातली, बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे व स्थानीय वसूली क्लर्क ने दल बल के साथ इस इमारत के पानी व बिजली सप्लाई खंडित कर मीटर तथा इलेक्ट्रिक मोटर को जब्त कर लिया था। इसके बावजूद इसी इमारत में कुछ लोग रहते थे। पालिका के सहायक आयुक्त फैसल तातली ने ठेकेदार के माध्यम से इस तल अधिक तीन मंजिला जर्जर इमारत को निष्कासित करने के लिए कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई से ऐसी इमारतों में रहने वाले लोगों में हड़कप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट