मासूम बच्ची की हत्या : शव जलाकर प्लास्टिक ड्रम में डालकर फरार हुआ हत्यारा

भिवंडी।। भिवंडी शहर में एक 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची की हत्या कर शव को प्लास्टिक ड्रम में जलाकर हत्यारा फरार होने की सनसनी घटना घटित हुई है। शव से निकल रहे बदबू से इस घटना का खुलासा हुआ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना शहर के फेनेगांव इलाके के धापसी पाड़ा स्थित एक पतरे की चाल में घटित हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची के माता-पिता दोनों गोदाम में काम करते है। रोज की भांति 13 सितंबर को भी उसके माता - पिता गोदाम में काम करने के लिए गये हुए थे। घर पर 6 वर्षीय मृतक बच्ची और उसका 9 साल का भाई था। बच्ची सुबह से लापता थी। शाम को जब उसके माता-पिता घर आए तो उसके भाई ने बताया कि उसकी बहन गायब है। माता-पिता ने बच्ची को इलाके में खोजबीन की और देर रात जब वह मिली नहीं तो भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में लड़की के लापता होने की सूचना दी। चूंकि बच्ची नाबालिग थी। इसलिए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू किया था। पुलिस ने 14 सितंबर सुबह वराला देवी तालाब में सर्च ऑपरेशन चलाया। किन्तु पुलिस के हाथ निराशा लगी। शुक्रवार को दोपहर में मृतक बच्ची के घर के पास दुर्गंध फैल रही थी। स्थानिकों ने इसकी सूचना भिवंडी शहर पुलिस को दी। इस सूचना के बाद शहर पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकडे अपने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और इलाके की तलाशी ली। इस दरमियान लड़की का शव एक चाली के बंद कमरे में रखा प्लास्टिक के छोटे ड्रम मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया। ठाणे से एक फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर इस घटना की जांच शुरू की है। शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमे तैयार कर विभिन्न जगहों पर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो बातें सामने आएंगी उसके अनुसार अपराध की धाराओं और बढ़ेगी। बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट