
चाकू व छुरा के साथ दो युवक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 17, 2023
- 485 views
भिवंडी।। भिवंडी के दो अलग अलग क्षेत्रों से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके पास से एक चाकू व एक छुरा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों युवाओं के खिलाफ शस्त्र अधिनियम 1959 के कलम 4,25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस ने राजनोली नाका उड़ान पुल के नीचे खड़े संदिग्ध युवक प्रदीप रंजीतराम भारतीय की अंग तलाशी के दरमियान उसके पास से 150 रूपये कीमत के तेजधार वाल चाकू बरामद हुआ। इसी तरह नारपोली पुलिस ने शिवाजी नगर के रहने वाले सुनिल विलास चव्हाण को रात्रि के दरमियान जकात नाका के पास अंग तलाशी ली। तो उसके पास से 500 रूपये कीमत के लोहे का मुठ वाला छूरा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म एक्ट्र की धारा,4,25 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्टर