
गणपति बप्पा का दर्शन कर जा रहे थे घर चोरों ने जबरन छिन लिया गले से सोने की चैन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 23, 2023
- 352 views
भिवंडी। भिवंडी में अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों द्वारा राहगीरों से जबरन छिनौती व लूट की घटनाओं में वृद्धि हुई है। स्थानीय पुलिस ऐसे आपराधिक घटनाओं में लिप्त बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में पूर्ण रूप से असफल साबित हुई है। इसी क्रम में आज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मानकोली नाका स्थित ट्रैफिक पुलिस चौकी के पास से गणपति बप्पा का दर्शन कर अपने घर लौट रहे संतोष कालीदास लोंढ़े को अचानक एक्ट्रीव सवार होकर आऐ दो बदमाशों ने उनके गले से 45 हजार रूपये कीमत की सोने की चैन जबरन छीनकर अंजूर फाटा की ओर भाग निकले। रात का समय होने के कारण बीच बचाव करने भी कोई नहीं आया। नारपोली पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जबरन लूट का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक रोहन शेलार कर रहे है।।
रिपोर्टर