पालिका के हेल्थ सेंटरों पर समय से नहीं मिल रही टीबी मरीज़ों की दवाइयां

कैसे पूरा होगा वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य ---- शादाब उस्मानी

भिवंडी।। केन्द्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार भिवंडी मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग शहर से वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बकायदे 10 दिन के लिए मुहिम शुरू की है। यही नहीं मनपा स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए 49 टीमें तैयार किया है। जो घर घर जाकर टीबी मरीज़ों को पता लगाऐगी। इस टीम को प्रतिदिन लगभग 196 लोगों की जांच करने का लक्ष्य दिया गया है। परन्तु भिवंडी एम आई एम पाटी के कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने पालिका के स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीबी मरीज़ों को समय पर दवा ना मिलने का आरोप लगाते हुए आज बुधवार को एक शिष्ट मंडल पालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बुशरा सैय्यद से मुलाकात कर उन्हे हकीकत से अवगत कराया है और टीबी मरीज़ों को समय पर दवाइयां मिलने के लिए निवेदन पत्र देकर मांग किया है। इस अवसर पर AIMIM भिवंडी आरोग्य विभागीय अध्यक्ष डाॅ. बिलाल अंसारी ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को टीबी के मरीज़ों को दवाइयां समय पर नहीं मिलने के कारण हो रही कठनाईयों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए परिणाम से भी अवगत कराया है। AIMIM भिवंडी कार्याध्यक्ष शादाब उस्मानी ने कहा कि ज़ब सरकार ने यह ज़िम्मेदारी ली है तो हर टीबी मरीज़ों का उपचार व दवाइयों का इंतेज़ाम सरकार मुफ्त में करेगी तो आखिर क्यो समय पर मरीज़ों को दवा उपलब्ध नही कराया जा रहा है। जबकि स्वास्थ विभाग को यह मालूम है की टीबी रोग के मरीज़ों को दवाइयों का पूरा कोर्स करना होता है किन्तु एक भी दिन दवा की खुराक ना लेने पर मरीज़ों को अतिरिक्त कोर्स करना पड़ेगा। इसलिए स्वास्थ विभाग ने उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए दवाइयों की उपलब्धि के विषय पर अतिरिक्त काम करने की ज़रूरत है।इस मौके पर AIMIM भिवंडी सहसचिव फरीद खान, यूथ महासचिव एजाज़ शैख़, रईस अंसारी और आरिफ अंसारी भी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट