कसाई ने वडघर के तबेले से गाय ,भैंस कि चोरी । पशू चोरी का मामला दर्ज करने से पुलिस ने किया इंकार।

भिवंडी ।भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत  वडघर स्थित तबेले से गाय व भैंस इस प्रकार दो दुधारी पशुुओं को  चोर कसाईं चोरी कर फरार होने की घटना रविवार मध्यरात्रि घटित हुई है।  उक्त पशु चोरी का मामला दर्ज कराने के लिए गए  तबेला मालिक को तालुका पुलिस स्टेशन के अंमलदार ने मामला दर्ज न करते हुए उलट तेरे ऊपर ही मामला दर्ज  करूंगा इस प्रकार की धमकी दी है जिससे तबेला मालिक भयभीत है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायण जगन्नाथ पाटिल तबेला मालिक जो खेतीबाड़ी के साथ ही दूध का व्यवसाय भी करते हैं। जिनका हरिहर कंपाउंड में तबेल है जिसमें ९ भैंस ,१ गाय व १ भैंसा इस प्रकार दुधारू व खेती उपयोगी जनावर हैं।




मध्यरात्रि इसी तबेले से लाल रंग की बोलेरो जीप में आए पसु चोरों ने प्रथम गाय को इंजेक्शन देकर चोरी कर फरार हो गए इसके बाद पुनः तबेेल में आकर भैंस चोरी कर फरार हो गए।तथा और एक भैंस को इंजेक्शन देकर रखा था।उसे चोरी कर फरार होने की तैयारी कर रहे थे।परंतु उक्त पशु चोरी की घटना हरिहर कंपाउंड में गोदाम सुरक्षा रक्षक के निदर्शन में आया और इसी ने लाल रंग की बोलेरो जीप में आने वाले चोरों की जानकारी तबेला मालिक नारायण पाटिल को दी। सूचना मिलते ही तबेले पर पहुंचे तो चोर दूसरी भैंस छोडकर फरार हो गए। उक्त घटना प्रकरण नारायण पाटिल ने तालुका पुलिस स्टेशन में पहुंच कर पशु चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराने का प्रयास किया, परंतु ठाणे अंमलदार ने मामला दर्ज करने से  इंकार कर दिया तथा उलट तबेला मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की धमकी दी। उक्त प्रकार की जानकारी नारायण पाटिल ने दी है।                          

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट